उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट में एनटीपीसी रिहंद रहा विजयी उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट की ट्रॉफी मुख्य महा प्रबन्धक (रिहंद) श्री ए के चट्टोपाध्याय को सौंपी
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/बीजपुर (01 अप्रैल 2023)|एनटीपीसी रिहंद में आयोजित की गयी उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में एनटीपीसी रिहंद ने जीत हासिल की। रिहंद फूटबाल टीम ने इस उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट की ट्रॉफी मुख्य महाप्रबन्धक (रिहंद) श्री ए के चट्टोपाध्याय को सौंपी।
मुख्य महाप्रबन्धक (रिहंद) श्री ए के चट्टोपाधाय ने रिहंद टीम की खूब सरहना की और कहा कि आगे भी रिहंद की टीम एक जुट होकर ऐसे ही अपना प्रदर्शन करती रहे और एनटीपीसी रिहंद का परचम लहराए। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में 7 दिवसीय उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट का समापन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित सोनशक्ति स्टेडियम में किया गया।
यह 7 दिवसीय उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट 20 मार्च से 26 मार्च तक चला, जिसमें एनटीपीसी रिहंद के साथ अन्य 5 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल, एनटीपीसी सिंगरौली, एनटीपीसी ऊंचाहार,एनटीपीसी टांडा, एनटीपीसी दादरी की टीम शामिल हैं। इस उत्तरी क्षेत्र टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों ने भाग लेकर अपने-अपने फूटबाल कौशल का प्रदर्शन करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया |
एनटीपीसी रिहंद एवं एनटीपीसी विंध्याचल के बीच हो रहे फ़ाइनल मैच में फ़र्स्ट हाफ़ में दोनों टीमों का गोल 0-0 रहा उसके बाद मैच के दूसरे चरण में एनटीपीसी रिहंद एवं एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 1-1 गोल किया गया। समय समाप्ती पर दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा।
तत्पश्चात दोनों टीमों को 5-5 पेनाल्टी शूटआउट करने का मौका दिया गया, जिसमे एनटीपीसी रिहंद ने 3 गोल किया और एनटीपीसी विंध्याचल ने 1 गोल किया और इसी के साथ एनटीपीसी रिहंद इस उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट को 2-4 से जीत लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन के महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं पदाधिकारी महिलाएं, यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण, ग्रामों के ग्राम प्रधानगण के साथ-साथ दर्शकगण आदि उपस्थित रहे।