मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/बीजपुर (21 मार्च 2023) | एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सोनशक्ति स्टेडियम में 7 दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री राम दुलार गोंड, माननीय विधायक, दुद्धी ने दीप प्रज्जवलन कर परंपरागत ढंग से उद्घाटन किया ।
यह 7 दिवसीय उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट 20 मार्च से 26 मार्च तक चलेगा, जिसमें एनटीपीसी रिहंद के साथ अन्य 5 टीमों ने भाग लिया है। जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल, एनटीपीसी सिंगरौली, एनटीपीसी ऊंचाहार, एनटीपीसी टांडा, एनटीपीसी दादरी की टीम शामिल हैं। उत्तरी क्षेत्र फूटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई जिसमें नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि श्री गोंड नें अपने सम्बोधन में कहा कि खेल में हार-जीत का नहीं बल्कि उसमें भाग लेना हे काफी महत्वपूर्ण होता है | उन्होने कहा कि खेल से बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी होता है, उन्होने एनटीपीसी रिहंद की सराहना भी की |
कार्यक्रम कि अगली कड़ी में श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम सभी टीमों का स्वागत किया और फूटबाल कि विशेषताएँ बताई साथ ही प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया।
इस आयोजन में सभी टीमों ने भाग लेकर अपने-अपने फूटबाल कौशल का प्रदर्शन करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया | टूर्नामेंट का पहला मैच एनटीपीसी रिहंद और एनटीपीसी टांडा के बीच हुआ जिसमें रिहंद 6-0 से मैच जीता, दूसरा मैच एनटीपीसी विंध्याचल और एनटीपीसी ऊंचाहार के बीच हुआ जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल ने 2-0 जीता ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन के महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं पदाधिकारी महिलाएं, यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण, ग्रामों के ग्राम प्रधानगण के साथ-साथ दर्शकगण आदि उपस्थित रहे।