नीमा अपना 75 वा स्थापना सप्ताह अमृत महोत्सव के रूप में मनाया साल भर आपने विविध कार्यक्रम जैसे स्वास्थ शिविर चिकित्सा संगोष्ठी रक्तदान शिविर नीमा फैमिली प्रोग्राम्स रन फॉर आयुर्वेद आयुर्वेद मैराथन आदि मना रहा है
नीमा स्थापना सप्ताह की हार्दिक शुभकामना प्रिय मित्रों के साथ 13 अप्रैल 2023 को नीमा स्थापना दिवस आयोजित करने जा रहा है

देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)
नीमा स्थापना सप्ताह की हार्दिक शुभकामना
प्रिय मित्रों
13 अप्रैल नीमा स्थापना दिवस आयोजित करने के संबंध मे :-
साथियों *75 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 1948 को रोपित आईएसएम चिकित्सको का संगठन नीमा* आज विशाल वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है- जिसकी छाया में हम सब सुरक्षित है व अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
गत वर्ष हमने अपना 75 वा स्थापना सप्ताह अमृत महोत्सव के रूप में मनाया साल भर आपने विविध कार्यक्रम जैसे स्वास्थ शिविर चिकित्सा संगोष्ठी रक्तदान शिविर नीमा फैमिली प्रोग्राम्स रन फॉर आयुर्वेद आयुर्वेद मैराथन आदि बहुत से कार्य किये। आपको बहुत-बहुत बधाई आपसे अनुरोध है इस सप्ताह में हर ब्रांच स्वास्थ्य शिविरों चिकित्सा संगोष्ठी और पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन करें तथा 13 अप्रैल नीमा स्थापना दिवस को धूमधाम से आयोजन करे |
इसी क्रम मे आज दिनांक 11/04/2023 को जिला सोनभद्र के दुद्धी ब्लाक में नीमा के साथियों के द्वारा होटल ग्रीन स्टार दुद्धि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में जिला सोनभद्र के नीमा के अध्यक्ष डॉ राकेश पाण्डेय महासचिव डॉक्टर नीरज मिश्रा उपाध्यक्ष डॉक्टर एस एम शुक्ला डॉ गौरव सिंह सह सचिव डॉ राकेश सिंह डॉक्टर केके चौरसिया सह मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप सिंह प्रतिनिधिमण्डल के साथ यह निर्णय लिया गया 13 अप्रैल को जिला मुख्यालय सोनभद्र मे नीमा स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें पूरे जिले से नीमा के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे एवं प्रदेश स्तर के भी नीमा के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक डॉक्टर लवकुश प्रजापति डॉक्टर सरफराज अहमद डॉक्टर विनय डॉक्टर संजय गुप्ता डॉ दिलीप डॉ हरे कृष्ण विश्वास डॉक्टर मिथिलेश डॉ नीरज गुप्ता डॉ सीमा गुप्ता एवं समस्त नीमा दुद्धि के सदस्य मौजूद रहे|
डॉ ओ. पी. सिंह प्रदेश प्रवक्ता नीमा उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन से सभी कार्यक्रम संपन्न हुआ।