चालू वित्त वर्ष में भी एनसीएल का कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में शानदार प्रदर्शन जारी
इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
वित्त वर्ष 2023-24 के मई माह तक निर्धारित लक्ष्यों से अधिक किया उत्पादन व प्रेषण व अधिभार हटाव
कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने शानदार प्रदर्शन करते हुए चालू वित्त वर्ष 2023-24 के मई माह तक निर्धारित लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन किया है । एनसीएल ने मई 2023 माह तक के लक्ष्य 22 मिलियन टन के सापेक्ष, कंपनी ने 23.12 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है जो कि लक्ष्य का 105.07% है । कोयला प्रेषण में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, एनसीएल ने मई महीने तक के अपने 23 मिलियन टन प्रेषण लक्ष्य को पार कर 23.47 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया है जो लक्ष्य का लगभग 102.06% है।
अधिभार हटाव में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एनसीएल ने मई माह के अंत तक 75.42 मिलियन क्यूबिक मीटर के लक्ष्य को पार करते हुए 87.25 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है जो कि लक्ष्य का 115.69% है ।
देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करते हुए, चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में एनसीएल ने अपने कुल प्रेषण का लगभग 90 प्रतिशत कोयला बिजली घरों को प्रेषित किया है। एनसीएल द्वारा बिजली घरों को 31 मई तक 20.93 मिलियन टन कोयला भेजा गया है ।
इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने एनसीएल के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए टीम एनसीएल को बधाई दी और इस उपलब्धि का श्रेय एनसीएल टीम की कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प को देते हुए कहा कि भविष्य में भी कंपनी देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करते हुए प्रगति के नए – नए आयाम हासिल करेगी ।
गौरतलब है कि एनसीएल को चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 133 मिलियन टन कोयला उत्पादन , 133 मिलियन टन कोयला प्रेषण एवं 450 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाव का लक्ष्य दिया गया है। पिछले वित्त वर्ष 2022 -23 में भी एनसीएल ने उत्पादन, प्रेषण और अधिभार हटाव के अपने लक्ष्यों का 100% से अधिक हासिल करने के साथ शानदार प्रदर्शन किया था ।