मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ग्राम पिपरी सोनवानी में निःशुल्क पोषण शिविर का आयोजन किया।
शिविर के दौरान आंगनवाड़ी के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार – प्रोटीन पाउडर, इन्फेंट मिल्क पाउडर, न्यूट्रिशन पाउडर, गुड, चना, मूंगफली, दलिया, किसमिस, छुहारा इत्यादि का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर कुल 90 गर्भवती एवं धात्री महिलाएँ तथा बच्चे लाभान्वित हुए ।
गौरतलब है कि ककरी क्षेत्र द्वारा समय समय पर आस पास के क्षेत्र में पोषण शिविर, स्वच्छता , शिक्षा , स्वास्थ्य, कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है ।