आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभद्र
श्री राम जानकी मंदिर विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने श्रीमद्भागवत कथा बिंद्रावन से पधारे हुए आचार्य मनोहर जी महाराज के द्वारा प्रथम दिवस भागवत जी महात्मा का वर्णन कर भक्त प्रसंग में नारद जी के द्वारा ज्ञान वैराग्य को मुक्ति से उठने का प्रयास करना वृंदावन में सर्वश्रेष्ठ भक्ति प्रशंसा कर सनतकुमारों द्वारा भागवत की कथा का शुभारंभ, धुंधुकारी, गोकर्ण का प्रसंग श्रवण कराया यह कथा 2जून से 8 जून तक चलेगी।श्रोता कथा प्रेमी श्री ओम प्रकाश पाठक, महेंद्र प्रसाद शुक्ल, आशुतोष पाठक, विनोद मिश्र, अनिल पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, राकेश दुबे, राजेश पाण्डेय, अजित शुक्ला, राकेश दुबे, डॉ मार्कण्डेय राम पाठक, मार्तण्ड मिश्रा, देव प्रताप सिंह, राकेश शरण, उमापति पाण्डेय, विनोद श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, दिलीप केशरी, देवेंद्र श्रीवास्त, कमलेश कुमार, दिनेश दुबे राम नारायण चौरसिया, सूरज चौरसियाआदि ।