एनसीएल के वित्त प्रबंधक श्री हेमंत सिंधवानी को ‘सीए बिजनेस लीडर्स अवॉर्ड्स’ के तहत सीएनबीसी टीवी-18-आईसीएआई 40 अंडर 40 पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आईसीएआई द्वारा सीएनबीसी टीवी18 के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस पुरस्कार का उद्देश्य आईसीएआई सदस्यों मे से ऐसे सर्वश्रेष्ठ 40 युवा उत्कृष्ट पेशेवरों के अनुकरणीय योगदान को पहचान दिलाते हुए सम्मानित करना था जिन्होंने चार्टेड अकाउंटन्सी पेशे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नए मानक गढ़े हैं और वित्तीय क्षेत्र में अपने कार्यव्यवहार से भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ एवं विस्तारित करने की दिशा में स्थायी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है।
इस विशेष उपलब्धि पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक ने श्री हेमंत सिंधवानी को बधाई दी । श्री सिंधवानी को तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री द्वारा सीए यंग अचीवर अवार्ड-2016 से भी सम्मानित किया गया था ।
उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय है, जो देश में चार्टर्ड एकाउंटेंसी के पेशे की नीति नियामक संस्था है।