सांसद ने आईटीआई के छात्रों में किए टेबलेट वितरित
रॉबर्ट्सगंज स्थित चंडी होटल के समीप आईटीआई केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
सोनभद्र। , नगर स्थित ज्ञानगंगा प्रा० आई०टी०आई० के सभागार में सोमवार को मुख्य अतिथि रामसकल, सांसद (राज्यसभा) एवं विशिष्ठ अतिथि यजुवेन्द्र नाथ, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० राबर्ट्सगंज की उपस्थिति में संस्थान के प्रशिक्षार्थियों को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । संस्थान के प्रधानाचार्य इंजी० अभिषेक यादव द्वारा संस्थान के प्रगति विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत वितरित टेबलेट का उपयोग प्रशिक्षार्थियों को अपने भविष्य निर्माण में करने का सुझाव दिया साथ ही तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर देश की प्रगति में सहयोग करने का आवाह्न किया। विशिष्ठ अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रशिक्षण काल में पूरी निष्ठा से परिश्रम करने एवं अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया गया ।
संस्थान के प्रबंधक इंजीनियर कमलदेव चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में विनोक कुमार, आशीष पटेल, विशाल यादव, अजय कुमार, योगेश कुमार, अजय कुमार द्वितीय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आरबी सत्यार्थी ने किया।