आनन्द पटेल दयालु के संघर्षों के बाद हटाया गया मिल्लत नगर बैरियर, लोगो मे हर्ष
40 मजदूरों के रोजगार पर मंडरा रहे थे संकट के बादल

देश समाचार (सोनभद्र/ओबरा )ओबरा नगर पंचायत के अंर्तगत आने वाले मिल्लत नगर में पिछले लगभग 3 महीने से ज्यादा दिनों से बैरियर लगने की वजह से यहां के रहवासियों को अग्नि शमन , एंबुलेंस आदि बड़ी गाड़ियों के आवागमन में अवरोध के चलते काफी रोष था। साथ ही भारत ह्यूमन पाइप कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों के रोजी रोजगार पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। जिसका संज्ञान लेते हुए अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में लगातार लगभग तीन महीनो तक संघर्ष किया गया। 40 मजदूरों द्वारा दिए गए ज्ञापन और रोजी रोजगार पर संकट की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस युवा मंच लगातार संघर्ष किया। जिसकी शुरुआत ओबरा के अधिशासी अधिकारी महोदय को ज्ञापन से हुई।उसके बाद ओबरा के उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया उसके बाद वही पत्र सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी महोदय श्री सहदेव मिश्रा जी को जब यह पत्र दिया गया तो उन्होंने तत्काल इस पत्र का संज्ञान लेते हुए 4 सदस्य कमेटी बनाई और उस 4 सदस्य कमेटी ने इसे 2 महीने बाद इस पर अपनी रिपोर्ट लगाई और रिपोर्ट के बाद रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया कि यह बैरियर हटाना न्यायोचित होगा । उन्होंने बताया कि अपना दल एस की टीम लगातार इस विषय पर संघर्ष करती रही और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय आशीष भैया, सांसद सोनभद्र माननीय पकौड़ी लाल कोल जी के साथ-साथ सोनभद्र के जिला अध्यक्ष श्री सत्यनारायण पटेल जी ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अरुण पटेल जी और अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी, व पंचायत मंच श्री शिवदत्त दुबे, जिला महासचिव श्री राधेश्याम भारती, जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच ,युवा मंच जिला महासचिव श्री दिनेश केसरी ,सेक्टर अध्यक्ष श्री विकास कुमार गौड़ जी के अलावा प्रदेश सचिव छात्र मंच श्री रविंद्र यादव , जी के साथ-साथ ओबरा के सभी पत्रकार बंधुओं का हृदय की गहराई से बहुत-बहुत आभार जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई को अंजाम देने का काम किया और आज ओबरा नगर पंचायत के द्वारा जो मिलल्त नगर में बैरियर लगाया गया था जिससे भारत ह्यूमन पाइप का काम अवरोध हो रहा था उसे ओबरा नगर पंचायत के द्वारा हटा दिया गया है।प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि ओबरा की आवाज बनने का काम करूंगा आप सभी का आशीर्वाद मिलता रहे। बैरियर के हटने से मिल्लत नगर के रहवासियों में और कार्य कर रहे मजदूरों में काफी हर्ष का माहौल रहा।