देश समाचार सोनभद्र/ब्यूरो) चुर्क मोड़ स्थित लोढ़ी टोल प्लाजा पर आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से टोल प्लाजा पर लगे बिजली उपकरण के कई सिस्टम पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है।जिसमे बैरियर कार्ड ,विम इंडिकेटर,कैमरा व लोड सेल सहित कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए है।जिसकी सूचना कोतवाल प्रभारी राबर्ट्सगंज को नुकसान होने की लिखित सूचना एसीपी टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड लोढ़ी टोल प्लाजा सोनू कुमार सिंह ने दी है।
Related Articles
राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फुकने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर तत्काल हो कठोर कार्यवाही- विपिन श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
September 15, 2024