केजीएमयू लखनऊ में राज्य स्तर पर आयोजित यूथ-20 प्रतियोगिताओं मे कु. शिवानी सिंह एवं अर्पित देव पांडेय करेंगे सोनभद्र जनपद का प्रतिनिधित्व।
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)भारत सरकार द्वारा G -20 कार्यक्रम के अंतर्गत Youth – 20 का आयोजन किया जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक साथ लाना और बेहतर कल के लिए विचारों पर चर्चा करना तथा भविष्य के कार्यों के लिए एक एजेंडा तैयार करना है। भारत की अध्यक्षता के दौरान यूथ – 20 द्वारा की जाने वाली गतिविधियां वैश्विक युवा नेतृत्व एवं साझेदारी पर केंद्रित होंगी। Y-20, G-20 का आधिकारिक युवा समूह है। यह एक मंच प्रदान करता है जो युवाओं को Y-20 प्राथमिकताओं पर अपनी दृष्टि व विचार व्यक्त करने की अनुमति देता है। Y-20 शिखर सम्मेलन के माध्यम से देशभर के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों से चयनित युवाओं द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में दिनांक 24 मार्च 2023 को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में “हेल्थ वेल बीइंग एंड स्पोर्ट्स एजेंडा फॉर यूथ थीम पर Y -20 के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं जिसमे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के कुल 150 युवा प्रतिभागी (75 युवा तथा 75 युवतियां) प्रतिभाग करेंगी, मे सोनभद्र जनपद का प्रतिनिधित्व करने हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र की बी . ए . तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी शिवानी सिंह एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र अर्पित देव पांडेय का चयन हुआ है। उक्त जानकारी श्री अनिल कुमार सिंह उपनिदेशक /ओएसडी नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र द्वारा प्रदान की गई है।
शिवानी सिंह एवं अर्पित देव पांडे के चयन से महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं में खुशी की लहर है तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.)प्रमोद कुमार जी ने दोनों ही प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर भी सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी है। ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन एवं नियोजन युवा कल्याण एवं खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री नवनीत सहगल जी के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।