अंगूठा लगाकर कोटेदार नहीं देता गल्ला किया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट परिसर में कोन ब्लॉक के ग्राम पंचायत निगाई गांव का मामला
मुहम्मद इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
ग्रामीणों ने कोटेदार के द्वारा मनमानी व गल्ला ना देने का लगाया आरोप
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों की संख्या में सोमवार को कोन ब्लॉक के ग्राम पंचायत निगाई गांव के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी नामित ज्ञापन एसडीएम ओसी को सौंप कर कार्रवाई की मांग ।
ग्रामीणों ने बताया कि 10:00 12 किलोमीटर से हम प्रार्थी गल्ला लेने कोटे की दुकान पर पहुंचते हैं और कोटेदार द्वारा हम लोगों से अंगूठा लगाया जाता है और सरकारी गल्ला देने के नाम पर इधर-उधर बताया जाता है आजकल कर दिया जाता है तत्काल कोटेदार द्वारा गला नहीं दिया जाता कुछ कहने पर धमकी और गाली गलोज मिलने लगते हैं जिस पर पीड़ित होकर ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के ध्यान अर्थ करते हुए एसडीएम ओसी को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बुलंद किया आवाज़ । इस दौरान राजकुमार ,भोला , छोटेलाल , महेन्द्र , हरिका सिंह, दादू साव , भगवान सिंह, राजकुमारी, सकुन्ती , अमलावती , चंदा देबी, शिला देबी, शांति देबी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।