संयुक्त निदेशक क्षय 21 दिवसीय टीबी अभियान किया सर्वे
जिले में कार्यक्रम अधिकारी वाराणसी के द्वारा बभनी और म्योरपुर के हेल्थ वेलनेस सेंटरो का किया निरीक्षण
इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
सोनभद्र। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर पर टी बी संबंधी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 15 मई 2023 से 21 कार्य दिवसों तक विशेष का संचालन किया जा रहा है।यह अभियान सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह अपने एच डब्लू सी में एक कैंप का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तर से निगरानी हेतु नामित टीम द्वारा शुक्रवार को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर चपकी और डूबा को डॉ एम. पी सिंह संयुक्त निदेशक/ क्षेत्रिय क्षय कार्यक्रम प्रबंधन अधिकारी वाराणसी एवं डॉ राम डब्लू एच ओ कंसलटेंट संयुक्त रूप से किया गया। इस अभियान में ग्राम स्तर से क्षय रोगियों को खोजे जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है। संयुक्त निदेशक द्वारा कैंप में आए आमजन मानस से अपील की रोग को छुपाए नहीं बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परामर्श लें।परामर्श के अनुसार नि शुल्क जांच व उपचार प्राप्त करें तथा नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण हेतु रुपया 500 प्रतिमाह डी बी टी के माध्यम से प्राप्त करें। बीच में इलाज न छोड़े इलाज छोड़ने से बीमारी लाइलाज हो सकती हैं। भारत सरकार के लक्ष्य 2025 में क्षय रोग का समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित मिशन मोड कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है । इस अभियान में अभी तक 14 क्षय रोगी खोजे जा चुके हैं। जिन्हें निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत कर दवा प्रारंभ किया जा चुका है। इस अवसर पर टीम के साथ जिला पी पी एम समन्यवक सतीश चंद सोनकर, राजकुमार निराला एस टी एस बंसराज सिंह बभनी टी बी एच बी अर्जुन प्रसाद और सी एच ओ कविता चपकी सुशीला टोपो सभी लोग मौजूद थे।