निषाद पार्टी, बीजेपी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी उस्मान अली ने किया नामांकन
पर्चा दाखिला करते प्रत्याशी उस्मान अली साथ में उप्र सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौड़
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) जनपद की चर्चित चोपन नगर पंचायत सीट से निषाद पार्टी, बीजेपी और अपना दल (संयुक्त प्रत्याशी) उस्मान अली ने सोमवार को ओबरा डिग्री कालेज में बने नामांकन स्थल पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौड़, संजीव तिवारी, चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष साहनी, राजा मिश्रा, रोहित बिन्द, भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल, सत्य प्रकाश तिवारी, निषाद पार्टी प्रांतीय अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद, दया शंकर, डॉ सतेन्द्र आर्या समेत तमाम लोग मौजूद रहे। उस्मान अली ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
बता दें कि उस्मान अली पूर्व चेयरमैन स्व. इम्तियाज़ अहमद के छोटे भाई है और उस्मान की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख रही है। जिले की चोपन नपं सीट से वर्ष 2012 में पिछड़ी सीट पर पहली बार इम्तियाज़ अहमद ने जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2017 में सामान्य सीट पर फिर उन्होंने जीत का परचम लहराया। इसके बाद व्यावसायिक विवाद में 25 अक्टूबर 2018 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2019 में इस सीट पर उप चुनाव हुआ तो स्व. इम्तिजाज अहमद की पत्नी फ़रीदा बेगम ने जनता का विश्वास जीता। इस बार अनारक्षित सीट पर निषाद पार्टी, बीजेपी और अपना दल (संयुक्त प्रत्याशी) उस्मान अली को बनाया गया है। नामांकन करने जाने से पहले उस्मान अली ने अपने पिता मजनू खान का पैर छू कर आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए चोपन बस स्टैंड तक पैदल रवाना हुए। उनके साथ भाजपा, अपना दल व निषाद पार्टी के तमाम पदाधिकारी व
निषाद पार्टी, भाजपा के तमाम कद्दावर नेता कार्यकर्त्ता जुलुस में शामिल रहे। इस मौके पर दिनेश गर्ग, विकास चौबे, राजेश अग्रहरी, विजय शाहनी, लवकुश भारती, दिनेश जैन, कुशल सिंह, जीतू सिंह, फुल चंद्र चौधरी, राजन जायसवाल, पिंटू मिश्रा आदि रहे। इसी क्रम में निर्दल प्रत्याशी के रूप में संजय जैन ने पर्चा दाखिला किया।