समाज व देश के प्रति सजग प्रहरी की भुमिका निभाना हम सब की जिम्मेदारी – संदीप हिवरेकर
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर देश समाचार)
सोनभद्र/डाला – गौरवशाली भारतवर्ष का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से गुरुवार को मनाया गया।
अल्ट्राटेक हेलीपैड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि श्री हिवरेकर ने ध्वजारोहण के पश्चात एक खुले वाहन में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया और कहा कि जिस तरह देश की सीमा पर खड़े होकर सुरक्षा बल के जवान देश की सुरक्षा में लगकर हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं उसी तरह हम सबको मिलकर समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा इस क्षेत्र के आसपास गांवों में शिक्षा ,चिकित्सा , निःशुल्क सिलाई सेंटर चेकडैम , आदि कार्य किया जा रहे हैं कंपनी द्वारा क्षेत्र व देश के विकास के लिए सतत प्रयास जारी है। शिक्षा के क्षेत्र में आदित्य बिड़ला इंटर कालेज व पब्लिक स्कूल में अव्वल परिणाम मिल रहा है बीते वर्ष 98 प्रतिशत परिणाम रहा है जिसे हम चाहेंगे कि यह परिणाम अगले वर्ष 100 प्रतिशत हो। बच्चों में टीम भावना जागृत हो इसके लिए भी सतत प्रयास किया जाता है।इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।