आमिल बेग (संवाददाता )
- डाला/सोनभद्र- डाला में ऐसे बहुत से वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनके नंबर प्लेट ही नहीं है। इनमें खासकर सभी प्रकार के वाहन ज्यादा शामिल हैं। इसके अलावा 50 प्रतिशत ऐसे वाहन हैं, जिनपर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चालान का प्रावधान है लेकिन इसके बावजूद यह वाहन सरपट सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वहीं काफी वाहन चालक अपने वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर इस प्रकार लिखवाए हैं कि वह पढ़ने वाले की समझ में ही नहीं आते। ऐसे वाहन चालकों के भी पुलिस चालान करती है लेकिन इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिना नंबर प्लेट वाले वाहन वारदातों में प्रयोग किए जाते हैं। इसके अलावा कई पेट्रोल पंपों से जो वाहन चालक पेट्रोल डलवाकर फरार हो जाते हैं, उनके वाहनों पर भी नंबर प्लेट नहीं होती। पेट्रोल टंकी पर बिना नम्बर प्लेट के वाहनों को पेट्रोल न देना भी सुधार की ओर परिवर्तन है पेट्रोल देने वालों पर भी अंकुश के लिए सुधार लाया जा सकता है।
डाला में बहुत से ऐसे वाहन हैं, जिन पर नंबर प्लेट ही नहीं लगी है। यहां तो नए वाहनों में आजकल एजेंसी संचालक ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाकर देते हैं। परन्तु वह नबरों का क्या , जब बिना बीमा व नंबर के डाला चौकी में ही गाड़ियाँ खड़ी रहती है।
हालांकि डाला पुलिस पूरी सख्ती से चिन्हित बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों को छोड़ने में लगी हुई है।