अन्तर्जनपदीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न
वाराणसी जोन में सोनभद्र पुलिस ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
इमरान् बक्शी(एडिटर/चीफ)
- पुलिस अधीक्षक ने महिला सिपाहीयो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
सोनभद्र। दो दिवसीय तक जौनपुर मे सम्पन्न हुयी वाराणसी जोन की अन्तर जनपदीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ एस वीर सिंह द्वारा शुक्रवार को जिले के प्रथम स्थान पाने वाले महिला पुलिस कांस्टेबल को प्रमाण पत्र सील देकर सम्मानित किया गया वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र से प्रतिभाग किये महिला आरक्षियों 01.म0आ0 नेहा गिरी, थाना पिपरी यू0पी-112, जनपद सोनभद्र 02. म0आ0 सोनम वर्मा, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र 03. म0आ0कत्यानी सिंह , थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र 04. म0आ0 स्वाती त्रिपाठी, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र को खेल के प्रति मनोबल उच्च बनाये रखने के दृष्टिगत जिसको लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा महिला खिलाड़ियों को शील्ड/मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।