इंडियन डेन्टल एसोशिएशन सोनभद्र ब्रांच का स्थापना एवं डेन्टल कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न
मुख्य अतिथि एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को किया शुभारंभ
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) अमित शुक्ला व विशिष्ट अतिथि एसोशिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 प्रदीप अग्रवाल एवं एसोशिएशन के ही सचिंद डा० सचिन प्रकाश पूर्व प्रदेश उमेश शर्मा उपस्थित रहे। आई०डी०ए० सोनम के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का एकिया। सोनम के सचिव डा० एस० रमन त्रिपाठी ने आई०डी०ए० सोनभद्र ब्रांच के गठन और इसकी योग्यता के बारे में बताते हुए कहा कि एसोशिएशन का गठन सोनभद्र में हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य दन्त चिकित्सा में नित्य नये खोज की कार्यशाला के साथ-साथ समाज में दन्त रोग के बारे में जागरूकता का कार्य आज के प्रवेश में जागरूकता न होने के कारण मुख कैंसर जैसे गंभीर बिमारी दन्त योग से ही हो जाती है। मुख्य रूप से वाराणसी बी०ए० डा० मुरारी शर्मा, डा मनोज
श्रीवास्तव, विकाश तिवारी, डा० अमर अनुपम डा० प्रवीन एवं प्रयागराज से बॉ० अमरजीत गुलेरी, डा०अशुतोष सिंह,डॉ०दीप शुक्ला, डॉ०आलोक त्रिपाठी ने अपना आशियन को दिया। डेन्टल कार्यशाला को स्पीकर डॉ आकाश बरनवाल ने दन्त चिकित्सा में आने वाली समस्या एवं समाधान को बताया।
कार्यशाला में ब्रांच के कोषाध्यक्ष डा दिनेश कुमार सिंह एवं मिडिया प्रभारी डा० अनील कुमार जायसवाल रेनुकूट से डॉ नवनीत टण्डन, डा० विनोद जायसवाल, डा० मिनाक्षी, डा० अनुराधा,डॉ आकांक्षा डा० सौम्या, डा० अजय, अनपरा से डा० चन्दना नव्या गौरव, डा० आलोक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बन्द के सचिव डा० एस० रमन त्रिपाठी के साथ रवि त्रिपाठी एवं डा० भव्य श्रीवास्तव ने किया।