अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री समेत शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देश समाचार (सोनभद्र/डाला)।अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री समेत क्षेत्र के विभिन्न संस्थानो पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजा रोहण किया गया।राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर आजादी के गीत गाया गया।स्वतंत्रता दिवस अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के आवासी परिसर स्थित सेक्टर ‘ए’ मैदान में इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर ने ध्वजारोहण कर अल्ट्राटेक द्वारा किये गये विकास कार्यो के बारे में बताया। इस दौरान मानव संसाधन प्रमुख पंकज पोद्दार, खदान प्रमुख विवेक खोसला, फाइनेंस प्रमुख प्रसंम जैन , टेक्निकल प्रमुख प्रशांत त्रिपाठी ,एडमिन हेड ऋषि राजसिंह शेखावत आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल व आदित्य बिड़ला इंटर कालेज के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की कार्यक्रम का संचालन धन्ना चौहान ने किया।इस अवसर पर अल्ट्राटेक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण अपने परिजनों सहित मौजूद रहे।