अल्ट्राटेक कंपनी के कार्य व प्रोडक्शन को बढ़ाना पहली प्राथमिकता-नवनियुक्त यूनिट हेड संदीप हिवरेकर
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/डाला)-अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (यूनिट-डाला सीमेंट) के यूनिट के कार्य को आगे बढ़ना, सीमेंट प्रोडक्शन को बढ़ाना, सीएसआर के तहत आसपास की क्षेत्र का विकास करना, सभी को साथ लेकर चलना हमारी पहली प्राथमिकता होगी उक्त बातें नवनियुक्त यूनिट हेड संदीप हिवरेकर ने वार्ता के दौरान कही।
यूनिट हेड संदीप हिवरेकर ने कहा कि 25 सालों से अल्ट्राटेक सीमेंट में कार्यरत हूं, उत्तर प्रदेश (सोनभद्र) में यह मेरी पहली पोस्टिंग है, अब तक कंपनी के आठ प्लांटों में कार्य कर चुका हूं। कंपनी के कार्य को आगे बढ़ाया जाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कोयले की खपत को कम करने के लिए आसपास के क्षेत्र में खराब पड़े प्लास्टिक कचरे का उपयोग किया जाना, कंपनी के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए कुछ नई मशीनों का प्रयोग किया जाएगा ताकि प्रोडक्शन और बढ़े, जिसके लिए निरीक्षण का कार्य जारी है। आसपास के क्षेत्र में सीएसआर के तहत स्कूलों में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, ट्रेनिंग सेंटर के रूप में जो कार्य कंपनी द्वारा किया जा रहा है उसको धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास किया जाएगा जो कार्य कंपनी द्वारा चल रहा है वो अनवरत चलता रहेगा लोगों के जो भी सुझाव विचार आएंगे उसे पर गहनता से विचार विमर्श कर समस्याओं का निदान किया जाएगा। मौके पर पंकज पोद्दार एचआर हेड, ऋषि राज एडमिन सिक्योरिटी/सीएसआर, रमेश चंद्र पांडे सीएसआर प्रमुख उपस्थित रहे।