मुहम्मद इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
सोनभद्र। मंत्री,प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले, उ0प्र0 आशीष पटेल जी आज सर्किट हाउस सोनभद्र पहुंचे, जहां पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया, इसके बाद मंत्री राजकीय इंजीनियर कालेज सोनभद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कालेज के सभी लैबों/कक्षों, उपकरणों, छात्र-छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया, उन्होेंने प्रोफेसर जी0एस0 तोमर से तकनीकी विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी प्राप्त की और लैब में उपस्थित सम्बन्धितों से शिक्षा के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने इंजीनिरिंग कालेज में छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा के गुणवत्ता का भी जायजा लिया और छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए आवश्यक प्रबन्ध करने के लिए प्रोफेसर को दिशा-निर्देश भी दियें।
इस दौरान मा0 मंत्री जी ने इन्क्यूवेशन सेन्टर,स्वास्थ्य केन्द्र, पुरूष छात्रावास,वर्चुवल स्टूडियों, कम्प्यूटर सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया, इस दौरान मा0 मंत्री जी का कालेज परिसर में पुष्पगुच्छ , अंगवस्त्रम तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने कालेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले सरकार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूॅ, सरकार द्वारा सोनभद्र के सुदूर इलाकों में कालेज की स्थापना कर पिछड़े क्षेत्रों के छात्र-छात्रओं व रहवासियों को सुविधा देकर उनके सपनों को साकार किया गया है और इस इस जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में दिशा-दशा को बेहतन बनाने का काम किया गया है, जो गर्व की बात है, बस जरूरत है कि योजनाओं के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की। उन्होंने कहा कि इस कालेज में वेतन के साथ ही अन्य कोई समस्या हो, इसके लिए सरकार तत्पर है, जरूरत है छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर उनको उच्च स्तरीय पढ़ायी के लिए बेहतर अवसर प्रदान कराने का हर संभव प्रयास किया जाये, जिससे अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए देश, प्रदेश का नाम रौशन कर सकें। इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने छात्र-छात्राओं को खड़े कर कालेज में दी जा रही शिक्षा, खान-पान व आवश्यक सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके बौद्धिक स्तर को भी जाना, उन्होंने कहा कि हास्टल में किसी तरह की असुिवधा हो तो मुझे अवगत करा सकते हैं, जिसका समाधान भी किया जायेगा। हास्टल में बच्चों को पानी की समस्या पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं, इसके समाधान के लिए खुद कार्ययोजना बनाकर अपने डाइरेक्टर के माध्यम से उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजने का काम करें, जिसका समाधान किया जायेगा और कार्ययोजना बनाने वाले छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया भी जायेगा। मा0 मंत्री जी ने छात्र-छात्राओं को अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त कर एक बेहतर इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित भी किया, मा0 मंत्री जी ने अपने अनुभावों को साझा करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र एक पिछड़ा ईलाका है, इसके विकास के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए जैसे आप सभी छुट्टी के दिन चोपन सहित अन्य पिछड़े एरिया के इलाकों में जायें और यहां के बच्चों को पढ़ायी के लिए प्रेरित करें, अच्छे स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को देने काम कर सकते हैं। इस मौके पर मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, उप जिलाधिकारी सदर श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्रा,राजकीय इंजीनिरिंग कालेज के रजिस्ट्रार डाॅ0 आमोद कुमार तिवारी, डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, डाॅ0 हिंमाशु कटियार, डाॅ0 विजय प्रताप सिंह सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण व कार्मिकगण उपस्थित रहें।