मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
ओबरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर गुरुवार को ओबरा पहुंचे राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि इन नौ वर्षों में सरकार ने गरीब, असहाय, मध्यम वर्ग से लेकर महिलाओं, युवतियों और दिव्यांगों के साथ सभी वर्ग के लोगों के लिए सबका साथ व सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया। नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश से लेकर विदेश तक हर मोर्चे पर सफल रहते हुए विकास के नए आयाम गठित किए। पिछली सरकारों की अपेक्षा दोगुनी गति से विकास कार्य कराते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे और कार्यों की गुणवत्ता भी बरकरार रखी। राज्य मंत्री ने कहा कि आवास, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा के साथ-साथ गरीबों की समृद्धि के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। कोरोना काल में सरकार ने 220 करोड़ वैक्सीन लगाकर लोगों को सुरक्षित किया। सरकार ने देश को सुरक्षित करने के साथ ही पड़ोसी धर्म भी निभाया और पड़ोसी देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पर्यटन को लेकर राज्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन में हमारा जिला अग्रणी है, जिले में पर्यटन के क्षेत्र में कई कार्य जिले में चल रहे हैं। खनन क्षेत्र में लाक डाउन जैसे हालात पर राज्य मंत्री ने कहा कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र कोई नया खनन क्षेत्र नहीं है और दूसरी बात है कि बग्घा नाला स्थित ओवरब्रिज में दरार आने की वजह से गाड़ियों की कमी है। कुछ गाड़ियां अन्य राज्यों की ओर चली गई है जिसके वजह से यहां गाड़ियों का आना कम है। परमिट के कई गुने रेट पर मार्केट में उपलब्ध होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस मसले को डीएम से बात कर हल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता कन्हैया जायसवाल, संजीव तिवारी, अनूप तिवारी, सतीश पांडेय, सुशील सिंह, विशाल गुप्ता सहित कई नेता मौजूद रहे।