राबर्ट्सगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा बिजौली तालाब में मिट्टी का अवैध खनन किया गया
-
अवैध मिट्टी का खनन बे खौफ जारी
, राबर्ट्सगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा बिजौली तालाब में मिट्टी का अवैध खनन किया गया है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के मिलीभगत से लगभग 20लाख रुपए की मिट्टी जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी की खुदाई कर के ट्रैक्टर के माध्यम से बेचा गया शासनादेश के अनुसार साधारण मिट्टी का 100 घन मीटर से अधिक के खनन परिवहन हेतु अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के संबंध में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनानी है ऑनलाइन पंजीकरण या खनन अनुज्ञा पत्र के बिना साधारण मिट्टी का खनन अवैध खनन की श्रेणी में माना जाएगा और इस संबंध में खान एवं खनिज( विकास एवं विनियमन )अधिनियम 1957 की धारा 21 (१)के अंतर्गत कार्यवाही की जाए इस प्रकरण के संबंध में जब क्षेत्रीय लेखपाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को मना किया गया लेकिन मेरी बात नहीं माना गया ,112 नंबर डायल कर पुलिस भी आई फिर भी बात ग्राम प्रधान ने नहीं मैने उच्च अधिकारी को सूचित कर दिया है जैसे ही आदेश आएगा तो अवैध खनन कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर किया जाएगा गौरतलब है कि 2 से 3 फीट ही मिट्टी निकाली जा सकती है लेकिन इसके
लिए ब्लॉक से अनुमति लेनी होती है लगभग 10 से 15 फिट मिट्टी निकल के बेच दी गई है प्रधान द्वारा
सारे नियम कानून ताक पर रखकर तीन जेसीबी मशीन
लगाकर लगभग 20 लाख रुपए की मिट्टी बेची गई और सरकार को लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान राजस्व को हुआ है