एनटीपीसी रिहंद में संविदा कर्मियों के साथ-साथ युवा कार्यपालकों एवं कार्यकारी प्रशिक्षु के साथ माननीय निदेशक मानव संसाधन श्री दिलीप कुमार पटेल ने की बात-चीत
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र बीजपुर) (19.06.2023) | एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में शनिवार को माननीय निदेशक (मानव संसाधन) श्री दिलीप कुमार पटेल ने परियोजना प्रमुख रिहंद श्री संजीव कुमार, मुख्य महाप्रंधक (उत्तरी क्षेत्र) श्री मिलन कुमार, सभी महाप्रबंधकगण और प्रबंधन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर एनटीपीसी रिहंद के तकरीबन 500 से ज्यादा श्रमिकगणों और सहयोगियों को मेगा पेप टॉक में संबोधित किया और संविदा कर्मियों को सुरक्षा संबन्धित मार्गदर्शन किया ।
इस मेगा पेप टॉक का मुख्य उदेश्य श्रमिकों को सुरक्षा के बारे में जागरूक करना था क्योंकि कोई भी लापरवाही कार्यस्थल पर खतरनाक हो सकता है और कार्यस्थल में दूसरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है। खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उससे निपटने के उपायों के बारे में केस स्टडीज भी साझा की गईं।
अपने भाषण में श्री पटेल नें निर्माण गतिविधि के दौरान पूर्ण सुरक्षा बनाए रखने पर जोर दिया उन्होंने संविदा कर्मियों से काम के दौरान भाग्य पर भरोसा नहीं करने का आग्रह किया। श्री पटेल ने संविदा कर्मियों को दैनिक टूल बॉक्स टॉक करने के लिए प्रेरित और सभी को सुरक्षा के साथ काम करने, प्रशिक्षण के द्वारा कौशल विकास को बढ़ाने, व शून्य दुर्घटना एवं सुरक्षा के साथ कोई समझौता ना करने के मूल मंत्र प्रदान किए, जिससे की एनटीपीसी की सुरक्षा प्रथम “सेफ्टी फर्स्ट” के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर श्री पटेल ने कार्यस्थल पर अनुकरणीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए संविदा कर्मियों को पुरस्कार भी वितरित किए |
इसके बाद श्री पटेल नें कंट्रोल रूम का भी दौरा किया और वहाँ कार्य कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की तथा उन्हें लगन एवं निष्ठा से कार्य करने को प्रेरित भी किया ।
तत्पश्चात उन्होंने प्रशासनिक भवन के समन्वय हॉल में युवा कार्यपालकों एवं कार्यकारी प्रशिक्षु के साथ बात चीत भी की। उन्होंने सभागार में उपस्थित युवा कार्यपालकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यपालकों को एनटीपीसी जैसी उत्कृष्ट संस्था से जुड़ने हेतु बधाई दी और कहा कि वे एनटीपीसी के भविष्य हैं और आने वाले समय में वें लगन व निष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें तथा एनटीपीसी को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएँ