December 8, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को माननीय मंत्री, माननीय सांसद, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने टूल किट एवं प्रमाण पत्र का किया वितरण

देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) सोनभद्र में विश्वकर्मा श्रम
सम्मान योजना का समापन समारोह आज दिनाँक 26 मार्च 2023 को आईटीआई कॉलेज रोबर्टगंज में किया गया, इस अवसरव पर विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मा0 श्री संजीव कुमार गोंड, मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, माननीय सांसद राज्य सभा श्री राम सकल, जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह वा मुख्य विकास सौरभ गंगवार ने लाभार्थियों विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया, इस अवसर पर राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ जी ने अपने संबोधन में कहा कि विस्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के माध्यम से प्राप्त लाभार्थी टूल किट के माध्यम से अपना रोजगार स्थापित करते हुए अपनी आमदनी को बढ़ा रहे हैं l इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह ने कहा कि इस छह दिवसीय विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ट्रेनिंग कार्यक्रम के लाभार्थियों का छह दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया गया जिसमें लाभार्थियों को उनके ट्रेड से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, ट्रेनिंग के उपरांत आज लाभार्थियों को उनके ट्रेड से संबंधित टूल किट का वितरण किया जा रहा है एवं 1500 रुपये की धनराशि लाभार्थी के खाते में मानदेय के रूप ट्रेनिंग संस्था के द्वारा प्रेषित की जाएगी, यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं l

 

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16