मोहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर चीफ)
सिंगरौली -सोनभद्र
, शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत 20 मई से 15 जून 2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस बालिका सशक्तीकरण अभियान कार्यशाला का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सुवाश चंद्र नाइक, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी विंध्याचल, श्रीमती श्रोतस्वनी नाइक अध्यक्षा (सुहासिनी संघ), श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा-वनिता समाज, एवं सभी महाप्रबंधकगण, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याओं, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं एनटीपीसी गीत समवेत स्वर में गाने के साथ किया गया। तत्पश्चात बालिका सशक्तीकरण अभियान के उद्घाटन व बालिकाओं के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्री सुवाश चंद्र नाइक, श्री राजीव अकोटकर एवं सभी वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों एवं जेम बालिकाओं द्वारा केक काटा गया।
इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर द्वारा ने अपने संबोधन में सभी बालिकाओं से कहा कि वे बालिका सशक्तीकरण अभियान कार्यशाला का अधिकतम लाभ उठाएं एवं अपना समग्र व्यक्तित्व विकास कर अपने परिवार, समाज एवं एनटीपीसी का नाम रोशन करें| उन्होंने सभी शिक्षकगण एवं जेम कोरडीनटोर्स से भी अनुरोध किया कि वे सभी बालिकाओं में पर्याप्त साहस और आत्मविश्वास भरें एवं उन्हें भविष्य के लिए पूर्ण रूप से सुशिक्षित बालिका के रूप में तैयार करें।
श्री सुवाश चंद्र नाइक, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा अपने उद्बोधन में बालिका सशक्तीकरण के महत्व पर ज़ोर डालते हुए सीएसआर पहल के अंतर्गत ग्रामीण बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आयोजित इस बालिका सशक्तीकरण अभियान की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि एक विकसित समाज हेतु महिलाओं का विकसित होना बहुत जरूरी है एवं उन्हे गर्व है कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा इस दिशा में अनेकों सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।
इस सुअवसर पर बालिका सशक्तीकरण अभियान के तहत चयनित विवेकानंद विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं द्वारा भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम, जेम कार्यशाला के अनुभव साझा किए गए एवं एनटीपीसी सिंगरौली को इस सीएसआर योजना हेतु धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम के विवेकानंद विद्यालय में कक्षा -10 की उत्कृष्ट अध्ययनरत जेम बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
बालिका सशक्तीकरण अभियान के तहत एनटीपीसी सिंगरौली के आस-पास के गाँव कोटा, तारापुर, रणहोर, लोझरा, चिल्काडांड, कोहरौल में छठी कक्षा में अध्ययनरत 120 बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं | इस वर्कशॉप के तहत एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिकाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु आवासीय सुविधा के साथ व्यावहारिक कक्षा का संचालन, व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण, खेल प्रशिक्षण,आत्म रक्षा प्रशिक्षण, कला-कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण एवं चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं ।
इस अवसर पर श्रीमती श्रोतस्वनी नाइक अध्यक्षा (सुहासिनी संघ), श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री एल के बहेरा, महाप्रबंधक( प्रोजेक्ट), श्री अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक( ऑपरेशन),श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री देबव्रत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्री जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), श्रीमती रंजू कुमारी सिंह, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज, श्रीमती आरती बेहरा, (बाल भवन प्रभारी), श्रीमती सौमया कर (टाइनी टोट्स प्रभारी), वनिता समाज की सम्मानित सदस्याएं, एनटीपीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, स्कूल प्रधानाचार्य, आदरणीय प्रधान गण, सम्मानित पत्रकार गण,ई-सोल्यूशंस एजेंसी से जेम कोरडीनटोर्स, जेम-2023 की बालिकाएँ आदि उपस्थित रहें।|