लेखपाल शैलानी जी के द्वारा अपनी सेवा पूर्ण करने के उपरांत भव्य विदाई सम्मान समारोह का आयोजन
आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभाद्र
लेखपाल शैलानी जी के द्वारा अपनी सेवा पूर्ण करने के उपरांत आज दिनांक 2 मई 2023 को लेखपाल सभाकक्ष में भव्य *विदाई सम्मान* *समारोह* का आयोजन लेखपाल संघ उपशाखा तहसील रॉबर्ट्सगंज के द्वारा किया गया।
लेखपाल संघ उपशाखा के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
विदाई सम्मान समारोह में सदर एस डी एम, जिला अध्यक्ष ज्योति कुमार गुप्ता, जिला मंत्री बृज बिहारी मौर्य, तहसील अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जिला मंत्री चंद्रकांत, हृदेश कुमार सिंह, अमित कुमार गौरव, अनूप कुमार, कन्हैया लाल पटेल, श्री भगवान, हरेन्दर प्रसाद, रत्नेश शुक्ला,रामनाथ यादव , शिवाजी, सुधीर, मनोज पटेल तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।