January 18, 2025 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम से सशक्त हुई बालिकाएँ

मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में बालिका सशक्तीकरण मिशन (जेम)-2023 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पधारे श्रीमती वाणी बाबू वी, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति, नई दिल्ली, श्री प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर क्षेत्र), श्री अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन सेवाएं), डॉ नीलम सक्सेना, अध्यक्षा, उत्तरा महिला मण्डल, लखनऊ, श्री ई फणी कुमार, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी विंध्याचल , श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, श्रीमती रूपाली सिन्हा ,वरिष्ठ सदस्या, अर्तिका महिला मण्डल, श्री एस के घोष-मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन सेवाएँ), श्री के.सुजय नायक- महाप्रबंधक(प्रचालन सेवाएँ), श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, सचिव-संयुक्ता महिला समिति, श्रीमती सरोजा फणी कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तदुपरान्त मुख्य अतिथियों एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी बालिकाओं ने एक महीने के आवासीय कार्यक्रम के दौरान सीखे गए कला-कौशल का मंत्रमुग्ध प्रदर्शन किया। उन्होंने “नए भारत का चेहरा”, “आदियोगी नृत्य”, “आरंभ है प्रचंड है”, पर्यावरण विषयक नाटक, रेंप वॉक, “हौसलों की उड़ान” जैसे विभिन्न सामाजिक विषयों पर प्रस्तुतीकरण किया।
श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, ने अवगत कराया कि बालिका सशक्तीकरण मिशन-2023 विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं के ज्ञान, कौशल और समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने हेतु एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसके तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पेंटिंग, स्केचिंग, कला- कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, स्वास्थ्य और स्वच्छता, कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि प्रदान किए गए। इस एक महीने का प्रशिक्षण मॉड्यूल 105 बालिकाओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था ।
इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने बताया कि बालिकाओं हेतु आवासीय सुरक्षा व्यवस्था सुदृद की गयी थी । सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनटीपीसी कर्मी, निजी सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ़ सुरक्षा कर्मी, महिला केयरटेकेर्स तैनात किए गए थे तथा सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी गयी थी। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिकाओं के पोषण से लेकर समग्र शिक्षा, आत्मरक्षा, चिकित्सीय सहायता, स्वादिष्ट भोजन, खेल-कूद, मनोरंजन सहित सभी जरूरतों का ख्याल रखा गया ।
मुख्य अतिथि श्री प्रवीण सक्सेना ने अपने उद्बोधन में ग्रामीण क्षेत्र की वंचित बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजन के लिए एनटीपीसी सिंगरौली को बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों को इन बालिकाओं को शिक्षित करने एवं एक महीने के इस आवासीय कार्यक्रम के लिए एनटीपीसी सिंगरौली पर भरोसा करने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने बालिकाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक, देशभक्ति और पर्यावरण संदेश देने के लिए बालिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसे एनटीपीसी की बिजली पूरे देश भर को रोशन कर रही है, वैसे ही ये बालिकाएँ भी एनटीपीसी के माध्यम से पूरे देश को रोशन करेंगी।
इस अवसर पर श्रीमती वाणी बाबू, श्री प्रवीण सक्सेना , डॉ नीलम सक्सेना , श्री अरिंदम सिन्हा, श्रीमती रूपाली सिन्हा, श्री राजीव अकोटकर, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, एवं अन्य अतिथियों द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के पूर्व बैच की विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत 29 बालिकाओं को वनिता समाज द्वारा साइकिल वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर श्री एस के गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), श्री एके सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री देब्ररत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम), वरिष्ठ अधिकारिगण, वनिता समाज की सदस्याएं, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, पत्रकार बंधु, जेम बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण आदि उपस्थित रहें।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16