एनटीपीसी विंध्याचल में बालिकाओं के टैलेंट शो के प्रदर्शन के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2023 का किया गया समापन
मुहम्मद इमरान बक्शी(एडिटर/चीफ)
अभिभावकों और टीम विंध्याचल के कारण बालिका सशक्तिकरण अभियान को मिली सफलता : रमेश बाबू वी
एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के उमंग भवन में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2023 का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री रमेश बाबू वी, निदेशक(प्रचालन),एनटीपीसी लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर), श्री प्रवीण सक्सेना, कार्यकारी निदेशक(ओएस), श्री अरिंदम सिन्हा, सीईओ(एपीसीपीएल) झज्जर, श्री बी. श्रीनिवासा राव, परियोजना प्रमुख(शक्तिनगर), श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री संजीव कुमार, सभी महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति श्रीमती वाणी रमेश बाबू, अध्यक्षा, उत्तरा महिला समिति श्रीमती नीलम सक्सेना, अध्यक्षा, अरपिता महिला समिति श्रीमती रूपाली सिन्हा, सचिव, सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार तथा सुहासिनी संघ पदाधिकारीगण व सभी सदस्याएं एवं अन्य पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप-प्रज्ज्वलन कर एनटीपीसी गीत के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास ने अपने स्वागत उद्बोधन के दौरान “बालिका सशक्तीकरण अभियान 2023” का संक्षिप्त परिचय देते हुए सभागार में उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया एवं बताया कि एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी-विंध्याचल में बालिका सशक्तिकरण अभियान 14 मई से 11 जून 2023 तक सिंगरौली जिले की सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाओं हेतु आयोजित किया गया, जिसमें एक माह तक चलने वाले इस आवासीय कार्यक्रम में छात्राओं के लिए प्रारंभिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग एवं क्रीडा से संबन्धित विभिन्न कार्यशालाएँ आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के दौरान हमने विशेष व्यवस्थाएँ की है, जिनमे बच्चों को सुरक्षित अपने-अपने गांवो से लाना तथा उनका एक माह तक उनका विधिवत ख्याल रखना उनकी सभी आवश्यकताओं जैसे- Healthy & Hygienic Food, Dress, स्टेशनरी, गुड टच-बैड टच, साफ-सफाई, कपड़ो की धुलाई के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना है। उन्होनें बताया कि बच्चियाँ अपने जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगी। कार्यक्रम में प्रशिक्षित बच्चियाँ एक माह में जो सीख पाई है, उसे अपने आस-पास के वातावरण में तथा अपने दोस्तों से साझा करेंगी। इन बच्चियों के माध्यम से हम अपने आस-पास के ग्रामीणजनो के जीवन के हर पहलूओं से जुड सकेंगे। विश्वास है कि एनटीपीसी विंध्याचल का यह प्रयास सार्थक होगा तथा बच्चियों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।
मुख्य अतिथि श्री रमेश बाबू वी, निदेशक(प्रचालन),एनटीपीसी लिमिटेड, नें अपने उद्बोधन में बच्चियों की प्रतिभा और हुनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन एवं सही दिशा दिखाने की। इस अभियान को सफल बनाने में बच्चियों के साथ-साथ उनके अभिभावक एवं परिजनों का सकारात्मक सहयोग भी अभियान की सफलता का कारण है। श्री रमेश बाबू वी ने आयोजन की सफलता के लिए परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार के साथ-साथ सीएसआर टीम को भी बधाई दी।
परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार नें अपने उद्बोधन में कहा कि विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं कल्याण के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम कराता है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति अधिक-से-अधिक कार्य कर लोगों को शिक्षित करना एवं उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना विंध्याचल का प्रथम दायित्व है और इसी के तहत अधिकतर कार्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में करने का प्रयास किया जा रहा है। चार सप्ताह के इस अभियान के दौरान ग्रामीण बच्चियों में काफी परिवर्तन आया है और इन्हें आगे का मार्गदर्शन देने की ज़िम्मेदारी उनके परिजनों एवं अभिभावकों की है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बच्चियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। इस दौरान बालिका सशक्तीकरण मिशन के दौरान चार सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियों को एक लघु-फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य के साथ-साथ डांस की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समापन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होनें ने आयोजन की सफलता एवं कार्यक्रम में शामिल प्रत्यक्ष या परोक्ष सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इन्होने अपने धन्यवाद ज्ञापन में विशेषतः सुहासिनी संघ विंध्यनगर के सहयोग का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगणों के साथ-साथ डीपीएस, डी-पॉल, एसएसएम व सभी शासकीय कन्या विद्यालयों के प्रधनाध्यापकगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण, प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में कर्मचारी एवं बच्चियों के अभिभावक व परिजन भी उपस्थित रहे ।