मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
क्षेत्र में तड़ित चालित यंत्र लगाने की हो रही है मांग ।
चोपन/ सोनभद्र – गुरुवार को जैसे ही दोपहर बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला और झमाझम बारिश से लोग बाग अभी आनंद ले ही रहे थे कि तभी एक मनहुस खबर ने पूरे नगर सहित सिंदुरिया एवं महलपूर में हड़कंप मचा दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद नगर सहित आसपास के इलाकों में तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी उसी समय सिंदुरिया पुल के समीप बिंदू पाण्डेय के खेत पर जहां सब्जी की खेती हुई है वहीं पर बने घांस फूस की मड़ई में पांच लोग बैठे थे तभी अचानक तेज बिजली गिरी और मड़ई में बैठ ग्राम प्रधान के चाचा अलगू उम्र 60 वर्ष जग्गी निवासी सिंदुरिया, कृष्ण गोपाल सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी प्रीतनगर, गोलू उम्र 25 वर्ष पुत्र छोटू मिस्त्री निवासी प्रीतनगर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बगल में बैठे राजू तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी उम्र 48 वर्ष एवं आत्मा तिवारी उम्र 40 वर्ष पुत्र मूराहू तिवारी निवासीगण महलपूर आंशिक रूप से घायल हो गए वहीं दूसरी घायल सिंदुरिया गांव के टोला बखडौर निवासी भूलेस अगरिया का 14 वर्षीय पुत्र उमेश अगरिया अपने घर के सामने बैठा था तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई उधर जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया देखते ही देखते पूरा अस्पताल लोगों की भीड़ से भर गई उधर क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी होते ही समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोंड़, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, भाजपा नेता संजीव तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घटना के बाबत जानकारी लिये। उधर सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।