पूर्व निदेशक तकनीकी एमसीएल /डबल्यूसीएल श्री बब्बन सिंह ने तनाव प्रबंधन पर दिया व्याख्यान
एनसीएल सीईटीआई परिसर के प्रबंध विकास संस्थान में हुआ व्याख्यान का आयोजन

मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)मंगलवार को एनसीएल ने सीईटीआई परिसर मे “योग के माध्यम से तनाव प्रबंधन ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया । इस अवसर पर श्री बब्बन सिंह , पूर्व निदेशक तकनीकी एमसीएल/ डबल्यूसीएल बतौर वक्ता के रूप मे अपने अनुभवों एवं विचार को साझा किए ।
श्री सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक योग के बारे मे बताते हुए कहा कि योग कार्यस्थल पर तनावमुक्त रहकर कार्य की उत्पादकता में वृद्धि करने में सहायक है।वेदों एवं भारतीय प्राचीन ग्रंथों को प्रबंधन की कुंजी के रूप में परिभाषित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आधुनिक प्रबंध के क्षेत्र में भारतीय प्राचीन ग्रंथ और भी प्रासंगिक हो गये हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने कहा कि कार्य स्थल पर कुशलता के साथ कार्य करना भी योग ही है ।
साथ ही उन्होंने बतौर मुख्य वक्ता व्याख्यान सत्र में शिरकत करने पर एनसीएल परिवार की ओर से श्री बब्बन सिंह के प्रति आभार भी जताया।
इस दौरान निदेशक वित्त श्री रजनीश नारायन , निदेशक तकनीकी (योजना /परियोजना) श्री जितेंद्र मालिक तथा सभी एनसीएल परियोजनाओं के महाप्रबंधकगण , मुख्यालय से विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।