एनटीपीसी सिंगरौली में दिनांक 14 अप्रैल 2023 को अग्नि शमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया|
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) इस अवसर पर माननीय परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर द्वारा शहीद स्तम्भ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया| तदुपरान्त शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया|
इस अवसर पर माननीय परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर ने अपने वक्तव्य में शहीदों से प्रेरणा ग्रहण करने, अग्नि सुरक्षा के व्यापक उपायों, एनटीपीसी द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी नियमों के अनुपालन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया| माननीय परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर द्वारा अग्नि दुर्घटना से बचाव संबंधी पत्रक का विमोचन किया गया एवं अग्नि सुरक्षा वाहन को हरी झंडी के साथ रवाना किया गया|
कार्यक्रम में कमांडेंट सी आई एस एफ द्वारा अग्नि सुरक्षा विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया एवं भावी कार्यक्रम की रूपरेखा स्पष्ट की गई|
कार्यक्रम में एनटीपीसी के महाप्रबंधक गण , विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, सी आई एस एफ के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा शहीद स्तम्भ पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर गौरवशाली परंपरा का निर्वाह किया गया|