खनन कर्ताओं द्वारा मानक के विपरित कार्य,हैबी ब्लास्टिंग में यूज किए जा रहे बड़े पैमाने पर विस्फोटक मटेरियल कहा से हो रहा उपलब्ध – दया शंकर निषाद

मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
सोनभद्र/डाला – स्थानीय ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र मे खनन कर्ताओं के द्वारा करवाए जा रहे हैबी ब्लास्टिंग एवं खनन सुरक्षा को लेकर निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव ने कथित रूप से दिया बड़ा बयान खनन कर्ताओं द्वारा मानक के विपरित कार्य,है
ब्लास्टिंग में यूज किए जा रहे बड़े पैमाने पर विस्फोटक मटेरियल कहा से हो रहा उपलब्ध
ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के खनन क्षेत्र में खनन संचालकों के मनमानी तरीके एवं अवैध खनन,हैवी ब्लास्टिंग से हो परेशानियों को लेकर दया शंकर निषाद प्रदेश महासचिव निषाद पार्टी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम वर्तमान सरकार के सहयोगी दल है जो सरकार कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोग हैं इसके वावजूद भी सरकार की कुछ सफेद पोश एवं संबंधित अधिकारियों के मिली भगत से खनन कर्ताओं ने सरकार की छवि को धूमिल करने के साथ मानक के विपरित कार्य कर क्षेत्र के लोगों के आशियाना को उजाड़ने पर लगे हुए
श्री निषाद ने कहा कि बाबा खाटू इंडस्ट्रीज़ के द्वारा मानक के विपरीत हैवी ब्लास्टिंग खनन संचालकों के द्वारा किया जाता है जिसको लेकर मैंने खान सुरक्षा निर्देशालय धनबाद झारखंड को 13/02/22023 लिखित शिकायत दिया गया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं होती इसी दौरान 19/04/2023 को उसी खनन क्षेत्र में काम करते समय एक मजदूर की कार्य के दौरान मौत हो जाती है अब सवाल यह उठता है कि हैवी ब्लास्टिंग के लिए इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक प्रदार्थ मटेरियल कहा से उपलब्ध होता है जांच विषय है और एक गंभीर मामला जिसकी उच्च अस्तरीय जांच होनी चाहिए की हैवी ब्लास्टिंग के कारण खनन क्षेत्र के आसपास सहित लगभग तीन किलोमीटर दूर तक होने वाले प्रभाव से स्थानियो के मकान में पड़े दरार एवं भूकंप जैसे झटकों से राहत मिल सके। इस तरह की अनीमियता, मानक के विपरित कार्य, हैवी ब्लास्टिंग करना, स्थानीय लोगों के रोजगार नहीं देना, रात के अंधेरे में कम्प्रेशर चलवाना, मजदूर को हटाकर मशीनरी का प्रयोग करना, मेडिकल संबंधित को सुविधा, खदान में बिना ब्रेच बनाए काटना, खनन कर्ताओं के द्वारा किया जा रहा हैं खदानों में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ आते कहां से है बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाय