मुहम्मद इमरान बक्शी (चीफ/एडिटर)
, रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र – छात्राओं व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु हरित शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल का उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षक प्रियरंजन सिंह ने पर्यावरण दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में सभी को पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने, उसे संरक्षित करने व पृथ्वी को सदैव हरा-भरा रखने को कहा। साथ ही अपनी भौतिक आवश्यकताओं को सीमित कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन उप-प्रधानाचार्य ने किया। इस आयोजन में प्रवीण कुमार तिवारी, विपिन पाण्डेय व श्याम नारायण चौबे के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।