मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
बीजपुर (22 जून 2023)। एनटीपीसी रिहंद के निवासियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में योग प्रशिक्षक श्रीमति प्रभा पांडे का स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के दौरान प्रशिक्षक श्रीमति पांडे नें एनटीपीसी रिहंद के अधिकारियों, कर्मचारियों व निवासियों को प्रातः 06 बजे सोनशक्ति स्टेडियम में विभिन्न योग मुद्राओं और आसनों का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री संजीव कुमार नें संदेश दिया कि योग से जीवन के सभी भाव नियंत्रित होते हैं। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के निर्माण में योग महत्त्वपूर्ण है। उन्होने उपस्थित सभी अभिभावकगणों से निवेदन किया कि अपने बच्चों को योग का महत्व बताएं एवं प्रत्येक दिन योग करने के लिए प्रेरित करें । उन्होने हर आँगन योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें रिहंद परिसर के बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, योगा नृत्य आदि शामिल थे। परियोजना प्रमुख रिहंद श्री संजीव कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है, योग शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देता है। इस वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम” है, जो “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के लिए हमारी सामूहिक आकांक्षा को खूबसूरती से समाहित करता है। उन्होने ये भी कहा कि योग सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मन कि शांति के लिए अति आवश्यक है । और सभी से स्वस्थ जीवन के लिए योग का अभ्यास करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होने सभी प्रतिभागियों कि भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्न्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री अमित कुमार कुलश्रेष्ठा; महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पंकज मेदिरत्ता; महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री के गोपाला कृष्णा; महाप्रबंधक (एडीएम) श्री राजीव कुमार सिन्हा; महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री राजेश नारायण सिन्हा; अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान; अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति श्रीमती माया सिंह एवं वर्तिका महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्याएँ; यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं दर्शकगण उपस्थित रहे।
.