विभिन्न कार्यक्रमों के बीच एनटीपीसी रिहंद में मनाया गया डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी का जयंती समारोह
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/बीजपुर )। “भारत रत्न” बोधिसत्व डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के 132वे जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को अनु0 जाति/अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में सम्पन्न किया गया । आयोजन का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। तत्पश्चात अपर महाप्रबंधक (एमजीआर)श्री राजेंद्र कुमार द्वारा स्वागत भाषण भी दिया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहेब की जयंती धूम-धाम से हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में 9 से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम के बीच मनाया गया। कार्यक्रमों की कड़ी में 100, 200 एवं 400 मिटर रेस, तीव्र चाल प्रतियोगिता, बाल थ्रो प्रतियोगिता, ध्वज दौड़ प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने अपने जीवनकाल में अत्यधिक मुसीबतों का सामना किया है। डॉ. अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में सामने आए। इन्होने देश के संविधान का प्रारूप तैयार करने के अलावा, भारत के भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एक अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और वकील के रूप में उन्होंने भारत के सबसे महत्वपूर्ण आंदोलनों में भी अहम भूमिका निभाई।
तत्पश्चात डॉ. प्रद्युम्न ने भीं अपने उद्बोधन में कहा कि बीएबीए साहेब किस प्रकार सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए जनहित में कार्य किया ।
इसी के साथ कार्यक्रम के समापन पर विद्यालयों के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही दंगल राज से मंगल राज तक विषय पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के अंत में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएं, यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण, एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित विद्यालयों के प्राचार्यागण एवं दर्शकगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अनु॰ जाति/अनु॰ जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा किया गया था।