मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज आफ नर्सिंग, सजौर योग शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर योग का शुभारंभ किया।छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य रहने के लिए योग का महत्व डा.बी सिंह निदेशक ने बताया।योग में विभिन्न प्रकार के आसन के बारे में जानकारी दी गई।नपा चेयरमैन रुबी प्रसाद के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के समापन पर डा.अनुपमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर डा.बी सिंह, डां संजय सिंह,पुष्पा सिंह, संजय जायसवाल, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल रही। धन्यवाद ज्ञापित करते प्रबंधक डॉ0 अनुपमा सिंह योग दिवस की बधाई दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।