जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने विशिष्ट स्टेडियम तियरा में 22 से 25 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय तीरंदाजी व प्राइज मनी प्रतियोगिता के तैयारियों के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज विशिष्ट स्टेडियम तियरा में 22 से 25 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय तीरंदाजी व प्राइज मनी प्रतियोगिता के तैयारियों के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने खेल-कूद के सामग्री व उसके रख-रखाव, खेलने के मैदान, आवास आदि का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर से आने वाली खिलाड़ियों के टीमों को ठहरने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कर लिये जाये, जिससे उनको किसी तरह की समस्या न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हाईवे मेन रोड से स्टेडियम तक आने वाली सड़क काफी खराब है, जिसके मरम्मत हेतु प्रस्ताव पास कराकर सड़क के मरम्मत का कार्य करा लिया जाये, जिससे स्टेडियम में आने-जाने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़ें। इस दौरान स्टेडियम में कुछ लड़के व लड़कियों द्वारा तीरंदाजी की प्रैक्टिस करते पाये गये, जिनसे जिलाधिकारी ने वार्ता कर स्टेडियम में दी जा रही व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की,इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पाया गया कि तीरंदाजी के प्रैक्टिस में रिकर्व के दो और इण्डियन के ज्यादा धनुष से युवक व युवतियों द्वारा प्रेक्टिस किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने रिकर्व धनुष स्टेडियम के बच्चों के लिए मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, डिप्टी कलेक्टर श्री निखिल कुमार यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी श्री डी0पी0 सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।