December 5, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में आज जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी,

देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में आज जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया गया कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है, इसलिए इसका अपडेटेड होना जरूरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभप्राप्त करने में बहुत आसानी होती, आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं, विशेश तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है कि अगर आपको आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए हैं, तो अपना आधार अपउेट जरूर करायें। आधार अपडेट के लिए अपने पता एवं पहान का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट करायें, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये है, आप अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते हैं, 1-आनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते एवं पहान का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते हैं, जिसके निर्धारित शुल्क 25 रूपये है, 2- अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपउेट करा सकते हैं, जिसके लिए शुल्क 50 रूपये है, अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लाॅग इन करें, आधार आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोनभद्र में आधार नामांकन और अपडेट करने के लिए लगभग 132 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं, इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 6 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 15 हजार आधार अपडेट किए हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में बच्चों के शत-प्रतिशत आधार नामांकन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र, लीड बैंक प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डाक सर्वेक्षक, सहायक प्रबन्धक इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट्स, जिला समन्वयक सी0एस0सी0, सहायक प्रबन्धक, यू0आई0डी0ए0आई0 , संयोजक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16