एक जनपद एक उत्पाद टूल किट प्रशिक्षण योजनान्तर्गत दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिले के लाभार्थियों को कालीन टूल किट्स का वितरण किया गया।
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौंड़ व जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक जनपद एक उत्पाद टूल किट प्रशिक्षण योजनान्तर्गत दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके जिले के लाभार्थियों को कालीन टूल किट्स का वितरण किया गया। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिले के विकास के लिए तत्पर है, जिले में कालीन उद्योग को बढ़ावा के लिए लोगों को प्रशिक्षण कराकर टूल किट्स का वितरण कर रही है, जिससे यहां के लोगों रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है और कालीन क्षेत्र में काम करने वाले लोग आत्मनिर्भर के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। कालीन के टूल किट्स वितरण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र श्री राजधारी गौतम सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।