निदेशक(मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री दिलीप कुमार पटेल ने एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना का किया निरीक्षण
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ/ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/विंध्यनगर) निदेशक(मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री दिलीप कुमार पटेल ने राष्ट्र की विशालतम विद्युत उत्पादन परियोजना एनटीपीसी-विंध्याचल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर निदेशक(मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री दिलीप कुमार पटेल ने अपने निरीक्षण के दौरान परियोजना के स्टेज-5 कंट्रोल रूम, एवं सीटीएम एरिया का दौरा किया तथा परियोजना के कार्यों से संबन्धित प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होनें निर्देश दिया कि एनटीपीसी विंध्याचल राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र होने के नाते कार्य को उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा तथा निपुणता के साथ निष्पादन करें। भ्रमण के दौरान परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) श्री जे के सेन गुप्ता, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास के अतिरिक्त परियोजना के अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं अन्य महाप्रबंधकगण ने निदेशक(मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री दिलीप कुमार पटेल एवं वरिष्ठ सदस्या सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती अमिता पटेल का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सूर्या भवन अतिथि गृह में सभी महाप्रबंधकों के साथ इंट्रैक्शन मीटिंग भी की गई।
तदोपरांत प्रशासनिक भवन के प्रथम तल के सीवी रमन सभागार में निदेशक(मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री दिलीप कुमार पटेल नें परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना के परफॉर्मेंस से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया तथा उचित परामर्श भी दिया।
इस अवसर पर निदेशक(मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री दिलीप पटेल नें अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आप सबके बीच उपस्थित होकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। यह बड़े गर्व की बात है कि एनटीपीसी न सिर्फ विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है बल्कि यह अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुये अपनी परियोजनाओं/ स्टेशनों के आस-पास सकारात्मक वातावरण के निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य भी कर रही है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
इसके अतिरिक्त निदेशक(मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री दिलीप पटेल द्वारा युवा कार्यकारी व ईटीज, वरिष्ठ अधिकारियों, मानव संसाधन कर्मचारियों के साथ-साथ यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी इंट्रेक्शन मीटिंग किया गया।
प्रस्थान से पूर्व निदेशक(मानव संसाधन) एनटीपीसी लिमिटेड श्री दिलीप कुमार पटेल, वरिष्ठ सदस्या सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती अमिता पटेल एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सूर्या भवन अतिथि गृह के प्रांगण में पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता स्वरूप वृक्षारोपण भी किया गया।