छात्रा ने रोते हुए सुनाई विदाई गीत, सबकी आँखें हुई नम
शिवा एकेडमी, सुकृत सोनभद्र में अंक पत्र का हुआ वितरण

आलोक सिंह (एडिटर/देश समाचार)
सोनभद्र
शिवा एकेडमी, सुकृत सोनभद्र में अंक पत्र का हुआ वितरण
– शिक्षिका से लिपट कर रोने लगी छात्रा।
सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम विद्यालय शिवा एकेडमी में अंक – पत्र का वितरण, विदाई समारोह व अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन व वंदना से किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा व शिक्षक गणों द्वारा छात्र- छात्राओं को अंक- पत्र वितरित किया गया।
आपको बता दें कि परीक्षा में उत्तीर्ण अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं में कक्षा एल के जी में अनुष्का प्रथम, दिव्यान्शु द्वितीय व आनंद चौहान तृतीय रहे इसी प्रकार कक्षा यू के जी में साची प्रथम, मानशी सिंह द्वितीय व अंकुल तिवारी तृतीय, कक्षा 1 में कृष्ण कुमार प्रथम, सृष्टि तिवारी द्वितीय व शिवान्शु तृतीय, कक्षा 2 में शैलेश चंद्र प्रथम, अमीर द्वितीय व मु. आयान तृतीय, कक्षा 3 में जोया आलम प्रथम, खुशी द्वितीय व अनन्या तृतीय, कक्षा 4 में विकास सिंह प्रथम, मेराज अली द्वितीय व फैजान अहमद तृतीय,
कक्षा 5 में अंजली सिंह प्रथम, अनुराधा यादव द्वितीय व आशु
तृतीय, कक्षा 6 में अंकित यादव प्रथम, श्रेया गुप्ता द्वितीय व अय्यूब तृतीय, कक्षा 7 में खुशी प्रथम, अंकिता यादव द्वितीय व अर्चना तृतीय तथा कक्षा 8 में रविशंकर प्रथम, अंजली द्वितीय व बंदना तृतीय स्थान पर रहीं।
परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा व शिक्षक गणों द्वारा संयुक्त रूप से कापी, कलम वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
अंक- पत्र पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।
प्रधानाचार्य श्री विश्वकर्मा ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि नया सत्र 2023- 24 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा व संस्कार देने के लिए विद्यालय परिवार सदैव तत्पर है। आप सभी अपने व आस- पास के बच्चों का नामांकन करायें तथा बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजें। वहीं विदाई समारोह में कक्षा 7 की छात्रा खुशी ने रोते हुए ऐसा विदाई गीत सुनाया कि सबकी आँखें नम हो गयी, और शिक्षिका से लिपट कर रोने लगी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा ने आये हुए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक गण अरुण कुमार गुप्ता, दीपक प्रजापति, राजीव रंजन त्रिपाठी, माया प्रजापति, कृति पाठक, सावित्री, सपना चौहान, अभिभावक गण तथा स्कूली बच्चे मौजूद रहे।