मोहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर चीफ)
डाला सोनभद्र
-बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित बिल्ली जक्शन के पास चल रहे बी.सी.एस. इंटरप्राइजेज खदान मानक के विपरीत संचालित किए जा रहे है। मानक के विपरित कार्य से एक तो भौगोलिक संरचना तो बिगड़ ही रहा है वही दूसरी तरफ क्षेत्र का जल स्तर निचे गिरता जा रहा हैं।खदानों के अत्यधिक दोहन हो रहा है कि खदानें पाताल लोक तक पहुंच गई है।जितनी खदान की ऊंचाई उससे भी ज्यादा गहराई।बिल्ली मारकुंडी स्थित खदानों में बेतरतीब तरीके से खनन किया जा रहा है जिसमें मानकों पर ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है।सोचने वाली बात यह है कि उक्त खदान में कई बार धारा 22 के अनुसार खनन पर प्रतिबंधित लगाया जा चुका है उसके बावजूद भी धड़ल्ले से खनन हो रहा हैं।