मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
सोनभद्र। गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अधिशासी अधिकारी को नगर के नालियों की साफ सफाई हेतु मांग पत्र सौंपा गया मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई कि नगर पालिका परिषद सोनभद्र के वार्ड नंबर 24 वार्ड नंबर 19 वार्ड नंबर 14 वार्ड नंबर 15 में नालियां जाम पड़ी हुई है नालियों के ढक्कन जगह-जगह खुले पड़े हुए हैं बरसात अतिशीघ्र होने वाली है अगर तत्काल नालियों की सफाई नहीं की गई तो पूरे नगर में नालियों की गंदगी फैलीगी जिसके कारण संक्रमण फ़ैलेगा तमाम तरीके की संक्रामक बीमारियों के होने की संभावना है नाली के ढक्कन जगह-जगह टूटे होने के कारण राहगीरों खासतौर से स्कूल जाने वाले बच्चों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारित एरिया में पथ प्रकाश ना होने के कारण भी बरसात के दिनों में आम नागरिकों को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा शहर कांग्रेस की तरफ से मांग की गई कि उपरोक्त समस्याओं को तत्काल दूर कराया जाए अन्यथा किसी प्रकार की जनहानि होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन सोनभद्र की होगी l मांग पत्र सौंपने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे,प्रांजल श्रीवास्तव, अंकित केजरीवाल, सरफराज मास्टर, सलमान खान,अलबेले खान आदि लोग उपस्थित रहे।