December 5, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

कोल इंडिया मैराथन सफलतापूर्वक संपन्‍न* *5500 से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा

मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)

देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली) बिरसा मुण्‍डा स्‍टेडियम, मोराबादी, रांची में कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सीसीएल द्वारा अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक ‘कोल इंडिया मैराथन’ का सफलतापूवर्क आयोजन किया गया। इस मैराथन में झारखंड राज्‍य सहित देश भर से 5500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन में भारतीय सेना के स्ट्राइकर ब्रिगेड के 250 से अधिक जवानों ने भी इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए पद्मश्री साईनी विल्‍सन, पद्मश्री एथलेटिक, ज्‍योतीमयी सांदगी, पद्मश्री, पर्वतारोही, प्रेमलता अग्रवाल, माननीय सांसद, राज्‍य सभा श्री आदित्‍य साहू, माननीय विधायक, कांके, श्री समरी लाल, कोल इंडिया अध्‍यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रिंसिपल सचिव, झारखंड सरकार, श्री कमल किशोर भगत, आईएस श्रीमती अराधना पटनायक, आईएएस, श्री अबु बकर सिद्दिकी, निदेशक (कार्मिक), कोल इंडिया, श्री विनय रंजन, सीएमडी, सीसीएल, श्री पी.एम. प्रसाद, सीएमडी, सीएमपीडीआई, श्री मनोज कुमार, कोल इंडिया की प्रथम महिला, डॉ रेणु अग्रवाल, श्रीमती अर्पिता महिला क्‍लब की अध्‍यक्षा, श्रीमती बिमला प्रसाद, उपाध्‍यक्षा, श्रीमती इंदु मिश्र, निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री रामबाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (योजना/परियोजना), श्री बी. साईराम, निदेशक (वित्‍त) श्री पवन कुमार मिश्रा, सीवीओ, सीसीएल, श्री पंकज कुमार, पूर्व सीएमडी, श्री गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्‍या में दर्शक उपस्थित थे।

कोल इंडिया मैराथन का शुभारंभ, कोल इंडिया अध्‍यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रधान सचिव श्री कमल किशोर भगत, आईएस श्रीमती अराधना पटनायक, सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री रामबाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक), हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (योजना/परियोजना), श्री बी. साईराम, निदेशक (वित्‍त) श्री पवन कुमार मिश्रा एवं अन्‍य गणमान्‍य ने हरि झण्‍डी दिखाकर किया। मैराथन सुबह 4:30 बजे बिरसा मुण्‍डा स्‍टेडियम, मोराबादी से शुरू होकर कांके रोड होते हुये पुन: मोराबादी में संम्‍पन्‍न हुआ। कोल इंडिया द्वारा इस प्रतियोगिता में 29 लाख रुपए से अधिक की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया। यह मैराथन महिलाओं और पुरुषों की चार श्रेणियों में आयोजित किया गया।

विभिन्‍न श्रेणियों में विजेताओं के नाम क्रमश: इस प्रकार हैं : पुरूष वर्ग में 42.195 किलोमीटर की फुल मैराथन में प्रथम अर्जुन टुड्डू, द्वितीय अनिल कुमार सिंह, तृतीय कुलदीप सिंह, इसी तरह हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम प्रिंस कुमार, द्वितीय मो. नुर हसन, तृतीय रंनजीत कुमार पटेल।
इसी तरह महिला वर्ग में फुल मैराथन में प्रथम सोनिका, द्वितीय तमसी सिंह, तृतीय निरमाबेन भरतजी ठाकुर, इसी तरह हाफ मैराथन (21.098 किलोमीटर) में प्रथम रिमा पटेल, द्वितीय नितू कुमारी, तृतीय पुनम दिनकर सोनुन।

कोल इंडिया अध्‍यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल ने सभी विजय प्रतिभागियो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मैराथन दौड़ से शारीरिक फिटनेश के साथ-साथ एकजुटता की भावना का विकास होता है। उन्‍होंने प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रूप से जुड़े आयोजकगण को भी बधाई दिया और कहा कि देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से आये धावको ने प्रशंसनीय प्रदर्शन किया है।

सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद ने कहा कि यह हम सभी के लिए महत्‍वपूर्ण दिवस है झारखण्‍ड में पहली बार एथलेटिक फेडरेशन के तकनीकी सहयोग से कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्‍होंने देशभर से आये धावको/प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि कोल इंडिया के मार्गदर्शन में सीसीएल कोयला उत्‍पादन के साथ-साथ समाज एवं राष्‍ट्र के समावेशी विकास के लिए सदैव तत्‍पर है, इसी कड़ी में मैराथन का आयोजन किया गया। ‍

निदेशक (कार्मिक), श्री हर्ष नाथ मिश्र ने अपने धन्‍यवाद ज्ञापन में सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि कोल इंडिया मैराथन को लेकर हम सभी काफी उत्‍साहित थे। श्री मिश्र ने कहा कि आमजनों के सहयोग से ही कार्यक्रम का आयोजन सफलतापर्वूक संभव हुआ।

सीसीएल द्वारा मैराथन के दौरान आपातकालीन चिकित्सीय सेवा हेतु मेडिकल टीम का प्रबन्ध किया गया था। साथ ही सीसीएल के 160 सुरक्षा कर्मी, एथलेटिक्‍स फेडरेशन के 100 से अधिक कर्मी तकनीकी सहयोग के लिए तत्‍पर थे। सीसीएल ने कार्यक्रम के सम्‍पन्‍न होने के साथ ही सफाई एवं स्‍वच्‍छता के साथ स्‍टेडियम को वापस किया। गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से सीसीएल द्वारा इस प्रतियोगिता की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रहा था। टीम इंडिया के भूतपूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर और अशोक पंडित जैसे दिग्गजों ने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देकर लोगों को प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

*आशा मालवीय को सीसीएल ने साइकिल प्रदान किया**
*
महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के साथ पुरे देश का भ्रमण पर निकली साइकलिस्‍ट आशा मालवीय का झारखण्‍ड में साइकल टुट/खराब हो गया। सूचना मिलते ही मैराथन के अवसर पर कोल इंडिया के अध्‍यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल, सीएमडी सीसीएल, निदेशकगण एवं अन्‍य अतिथिगण के गरिमायी उपस्थिति में सीसीएल ने सीएसआर के तहत साइकलिस्‍ट आशा मालवीय को एक नयी साइकिल प्रदान किया। आशा मालवीय ने अबतक 12 राज्‍यों में 10 हजार किलोमीटर से अधिक साइकिल द्वारा यात्रा की है।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16