एनसीएल के ग्रीष्मक़ालीन प्रशिक्षण शिविर ‘आरोहण’ में उत्साह व उमंग के साथ भाग ले रहे हैं बच्चे
इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
विभिन्न खेलों के साथ गायन, वादन, तैराकी, स्केटिंग आदि विधाओं में दिया जा रहा उच्च कोटि का प्रशिक्षण
कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा आयोजिते किए जा रहे ग्रीष्मक़ालीन प्रशिक्षण शिविर ‘आरोहण-2023’ में सिंगरौली परिक्षेत्र के 3800 से अधिक बच्चे पूरी उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले रहे हैं।
आरोहण में 6-18 आयु वर्ग के बच्चे को विभिन्न विधाओं में निः शुल्क उच्च कोटि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । महीने भर चलने वाले इस ‘मेगा समर कैंप में 55% से अधिक बच्चे एनसीएल के आस पास के क्षेत्र से शामिल हुए हैं । इस शिविर में एनसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों में अलग-अलग विधाओं में बच्चो की छिपी हुई प्रतिभा को 116 कोच उत्साहपूर्वक निखार रहे हैं । कैंप के दौरान बच्चों के लिए प्रशिक्षण के साथ ही पोषक आहार व जलपान का भी प्रबंध किया गया है। इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियों से बच्चों के सम्पूर्ण विकास मे मदद मिलेगी व खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी ।
इस निःशुल्क शिविर में बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस, बास्केटबॉल, कराटे, स्विमिंग, बॉक्सिंग, स्केटिंग व अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | खेल के साथ –साथ बच्चे नए दोस्त बनाने का भी आनंद ले रहे हैं । प्रशिक्षण स्थल पर सुबह – सबह बच्चे आते हैं जिनको प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में लगभग 2 घंटे तक उनकी चुनी विधा में गहन अभ्यास कराया जाता है | पहले बच्चों को व्यायाम कराया जाता और उसके बाद खेल के गुर सिखाये जाते हैं | जहां एक ओर बच्चों खेलों के गुर सीख रहे हैं तो दूसरी ओर संगीत, नृत्य, आर्ट्स में भी अपने हुनर को धार दे रहे हैं । गौरतलब है कि एनसीएल ने विगत 18 मई, 2023 को ‘आरोहण 2023’ का शुभारंभ किया था ।