मुहम्मद इमरान बक्शी (एडिटर/चीफ)
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बताई उपलब्धि
सोनभद्र। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर सोनभद्र में भाजपा नेताओं ने कार्यकाल की उपलब्धियाँ बताई। बुधवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गईं।
पत्रकार वार्ता में विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता के लिये राजनीति नहीं करती, बल्कि सत्ता उसके लिये सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज रोजगार, स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, क़ृषि, रक्षा, विदेश मामले, सिचाई, यातायात, सड़क निर्माण, सेतु निर्माण आदि में देश दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है। भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले छह दशक में किसान, मजदूर, युवा और व्यापारी का विकास नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा कि देश में ज़ब भी कोई आपदा आई है, मोदी सरकार ने सराहनीय काम किया है। कोरोना संकट इसका ताज़ा उदाहरण है। दुनिया के लोग इस महामारी में भारत के बर्बाद हो जाने की आशंका जता रहे थे, लेकिन इस कठिन समय में मोदी सरकार ने देश की सेवा की। लोगों के उपचार की व्यवस्था की और देश में ही कोरोना वैक्सीन का निर्माण लगाने की व्यवस्था की और कोरोना संकट पर विजय पाई। उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में मोदी सरकार ने गरीब कल्याण और देश को सुरक्षित बनाने के लिये अनेक कदम उठाये है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मोदी सरकार ने करोड़ों गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराये है। चूल्हा फूँक – फूँककर जिंदगी गुजार रही बहनों को उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये है। क़ृषि और किसानों की बेहतरी के लिये मोदी सरकार ने अनेक संसाधन उपलब्ध कराये है। हर साल 6 हजार रूपये किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों के खाते में डाली जा रही है। यह मोदी सरकार के नौ साल का कार्यकाल देश की प्रगति में मील का पत्थर साबित हुआ है। इस मौके पर नपा चेयरमैन रूबी प्रसाद, रमेश मिश्रा, संतोष शुक्ला, गौरव शुक्ला आदि रहे।