देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो) जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई सर्वप्रथम राजीव गांधी जी के चित्र पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और अपने संबोधन में कहा कि राजीव गांधी जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे उन्होंने युवाओं का भारत, समृद्धि भारत, सशक्त भारत का सपना देखा और संचार क्रांति को भारत में फैलाकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार में जोड़ा आज हम उनको सत-सत नमन करते हैं प्रदेश सचिव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमलेश सुलझा ने कहा कि राजीव गांधी जी ने पंचायती राज को सशक्त बनाकर गांव गिराओ दलित आदिवासी पिछड़े अगले सभी को राजनीति में योगदान देने का अवसर दिया आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद ने कहा कि राजीव गांधी जी त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे भारतीय राजनीति में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया पीसीसी सदस्य जितेंद्र पासवान आशुतोष दुबे राजबली पांडे ने कहा कि हम आज भी राजीव गांधी के सपनों के भारत के लिए जी जान से पार्टी में रहकर मेहनत कर रहे हैं और एक दिन यह अवसर आएगा जब भारत के युवा अपने आप को समृद्ध शक्तिशाली समझेंगे उस दिन राजीव गांधी जी का सपना साकार होगा lसंबोधन करने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप चौबे, हरिश्चंद्र सोनकर रावटसगंज ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडे कर्मा ब्लॉक के अध्यक्ष निगम मिश्रा, आशीष कुमार सिंह,अवनीष राजपूत, बबलू कमानी, अजीत बियार, शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की इस अवसर पर कांग्रेश के तमाम कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे l