एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा “बालिका सशक्तीकरण अभियान, 2023” के आयोजन हेतु किया गया बेस लाइन सर्वे
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी विंध्याचल के मानव संसाधन सीएसआर अनुभाग द्वारा “बालिका सशक्तीकरण अभियान, 2023” का आयोजन दिनांक 14 मई से सिंगरौली जिले की 21 शासकीय विद्यालयों की 120 बालिकाओं हेतु आयोजित किया जाना है।
इसी कड़ी में दिनांक 24.04.2023 को परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कार्यशाला प्रारंभ होने से पूर्व 120 बालिकाओ में से 45 बालिकाओं के लिए बेस लाइन सर्वे का अयोजन किया गया। इस बेस लाइन सर्वे के आयोजन का मुख्य उदेश्य बालिकाओ की प्रारंभिक शिक्षा की जानकारी का आकलन करना है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीष भट्टाचार्य , उप महप्रबंधक (सीएसआर) श्री कन्हैयालाल, अधिकारी (सीएसआर) श्री जप्पन जोत, एजेंसी की टीम के साथ-साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल होने वाली बच्चियाँ एवं उनके अभिवावकगण उपस्थित रहें।