अल्युमिना रिफाइनरी के सतत विकास व सुदृढ़ भविष्य पर मंथन हेतु अल्युकॉन- 2.0 आयोजित
मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र / रेणुकूट)। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, रेणुकूट में अल्युमिना रिफाइनरी प्लांट की ओर से अल्युकॉन-2.0 का आयोजन किया गया। अल्युमिना रिफाइनरी के सतत विकास व सुदृढ़ भविष्य के निरुपण के लिए चिंतन सभा अल्युकॉन- 2.0 का आयोजन हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की रेनुकूट सी.ओ.ओ. श्री एन. नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह व रेनुकूट अल्युमिना रिफाइनरी के मुखिया श्री नित्यानंद राय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
हिण्डाल्को प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर में आदित्य बिड़ला समूह की सभी चार अल्युमिना रिफाईनरी- रेणुकूट, मूरी, बेलागावी, उत्कल के शीर्ष प्रबंधन टीम ने कॉरपोरेट ऑफिस व अल्युमिना रिफाईनरी के क्षेत्र में विश्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शीर्ष विशेषज्ञों के साथ अल्युमिना रिफाईनरी के सुदृढ़ व उज्जवल भविष्य के लिए मंथन किया। मंथन के मुख्य बिंदु -डिजिटलाईज़ेशन, नई तकनीकी विषेशज्ञता, नए उत्पाद, प्रमुख चुनौतियां एवं ग्राहक संतुष्टि इत्यादि रहे। इस कार्यक्रम में कुल 71 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व नए उत्पाद, तकनीकों के विषय में जानकारी साझा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर श्री नित्यानंद राय ने व्यवस्थापक मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी व उनकी प्रशंसा की जिनके आयोजन अभूतपूर्व सफलता के साथ पूरा हुआ। इस कार्यक्रम में विभु मिश्रा, सौरभ खेड़ेकर, रबी मिश्रा, बीके झा, सेन्थिल नाथ, केपी यादव, अभिजीत बन्दी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।